तमाड़. श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति रायडीह मोड़ की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा उत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान भव्य पंडाल के साथ आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गयी. साथ ही रावण दहन का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. इस वर्ष समिति के 26 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर समिति के सभी पूर्व सदस्यों को जिन्होंने इस समिति की नींव रखी थी उन्हें अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही समिति के नवजवान सदस्यों को भी सम्मानित किया गया. पूरे आयोजन में उत्साह और भक्ति का माहौल देखने को मिला. माता के विसर्जन के साथ इस वर्ष के दुर्गा पूजा उत्सव का समापन किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

