तोरपा.
होली को लेकर शांति समिति की बैठक बुधवार को तपकारा थाना में हुई. जिसमें होली शांतिपूर्वक मनाने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में विधायक सुदीप गुड़िया ने कहा कि पर्व त्योहार हमें आपसी भाईचारा के साथ रहना सिखाता है. शांति व सौहार्द के साथ त्योहार मनाने से आपसी प्रेम बढ़ता है. कहा कि होली रंगों का त्योहार है. बीडीओ नवीन चंद्र झा ने कहा कि त्योहार को एन्जॉय करें, बेवजह किसी दूसरे को जबरदस्ती रंग नहीं लगायें. बैठक के बाद समिति के सदस्यों ने एक-दूसरे को ग़ुलाल लगाकर होली की बधाई दी. बैठक में थाना प्रभारी नितेश कुमार गुप्ता, कुमुद चौधरी, पंकज चौधरी, ओमप्रकाश चौधरी, रामकुमार केशरी, प्रदीप गुप्ता, निपुण चौधरी, प्रदीप चौधरी, रवि चौधरी, नीतिश केशरी, रामेश्वर ठाकुर, दीपक चौधरी आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है