खूंटी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में स्थानीय एसजीवीएस अस्पताल में नेत्र सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया. यह आयोजन 27 सितंबर तक जारी रहेगा. इसके तहत अस्पताल में कुल 18 मोतियाबिंद मरीजों की निःशुल्क ऑपरेशन किया गया. इसके बाद उन्हें चश्मा भी प्रदान किया गया. संस्थान के अध्यक्ष पूर्व सांसद पद्मभूषण कड़िया मुंडा ने सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा हमेशा मोतियाबिंद मरीजों का ऑपरेशन निःशुल्क किया जाता है. इस अवसर पर उन्होंने रोगियों के बीच साड़ी और धोती का भी वितरण किया. कार्यक्रम में पूर्व सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, ज्योतिष भगत, संजय चौरसिया, जय भला, मुसाफिर विश्वकर्मा, डॉ निर्मल सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

