रनिया. रनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बेलकीदुरा, कुरुत सदान टोली, खटखुरा और महुवा डीपा बाजार में उत्पाद विभाग और रनिया थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान के दौरान अवैध रूप से देसी महुआ शराब की बिक्री करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की गयी. इस दौरान जगह-जगह छापामारी के दौरान कुल 420 किलो जावा और 262 लीटर महुआ शराब को नष्ट किया गया. थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल ने बताया कि अवैध शराब बिक्री करनेवालों के विरुद्ध उत्पाद विभाग के द्वारा क्षेत्र में लगातार कार्रवाई की जा रही है. यह कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी. उन्होंने अवैध शराब निर्माण व बिक्री से लोगों को दूर रहने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

