प्रतिनिधि, खूंटी.
लाह की खेती को लेकर जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से बिरसा कॉलेज खूंटी के विद्यार्थियों के लिए सहकारिता प्रशिक्षण केंद्र, फूदी में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. जिसमें सहकारिता निबंधक सूरज कुमार ने लाह की खेती के महत्व की जानकारी दी. उनको बताया कि कैसे लाह आजीविका का अच्छा साधन हो सकता है. विद्यार्थियों को सहकारी समिति के गठन, निर्वाचन व कार्य प्रणाली की विस्तृत जानकारी दी गयी. उन्हें लाह की वैज्ञानिक विधि से खेती करने का तरीका सीखाया गया. लाह की खेती एवं उनके उत्पादन के बारे में फिल्म भी दिखाया गया. इस अवसर पर विद्यार्थियों के बीच क्विज प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. उनके बीच नेतृत्व क्षमता विकास के लिए भी कार्यक्रम आयोजित किये गये. विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर संयुक्त निबंधक जयप्रकाश शर्मा, प्राचार्य राकेश कुमार सिंह, सूर्य प्रताप सिंह, मनीषा तिर्की, प्रवीण कुमार, अजय भट्टाचार्य, एसबी आनंद, केके सिंह मौजूद थे.::::::::: फोटो आसपास के फोल्डर में है :::::::::::: B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

