तमाड़. शरद पूर्णिमा के अवसर पर बांग्लाभाषी समाज द्वारा तमाड़ के कोठारी बंधु चौक में सोमवार देर शाम कोजागरी लक्ष्मी पूजा का आयोजन किया. पूजा पंडालों में खीर का भोग सजाया गया और भक्तों ने मां से परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. पूजा पंडाल में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली. महिलाओं ने पारंपरिक विधि से मां लक्ष्मी का आवाहन किया. दीप जलाये और अपने परिवार की मंगलकामना की. पूजा के बाद खीर का प्रसाद वितरित किया गया. जिसे शुभ और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है. कोजागरी लक्ष्मी पूजा खास तौर पर बंगाली समुदाय में मनायी जाती है. जहां मान्यता है कि इस रात मां लक्ष्मी स्वयं धरती पर आती हैं और जो भक्त उनकी पूजा करते हैं. उस पर वर्षभर धन-धान्य की कृपा बनी रहती है. भक्तों का कहना है कि कोजागरी लक्ष्मी पूजा ही दीपावली के महापर्व की शुरुआत करती है. तमाड़ में पूजा संपन्न होते ही लोग अब दीपावली की तैयारियों में जुटने लगते हैं. इस तरह तमाड़ में श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी की आराधना कर परिवार में सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

