तमाड़.
प्रखंड क्षेत्र के जारगो पंचायत अंतर्गत बिरहोर कॉलोनी में चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में आयुष के डॉ रूपा रानी ने बिरहोर लोगों का उपचार किया. साथ ही महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड व अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण किया. शिविर में योग प्रशिक्षक राजकिशोर महतो भी उपस्थित थे. उन्होंने लोगों को नियमित योगाभ्यास और प्राणायाम से होने वाले लाभ की जानकारी दी. शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लेकर स्वास्थ्य जांच व परामर्श का लाभ उठाया. मौके पर मुखिया प्रतिनिधि रवि पातर, सहिया सहित दर्जनों मरीज उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

