पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और विधायक विकास कुमार मुंडा ने किया स्थलों का निरीक्षण
अड़की स्थित चलकद और डोम्बारीबुरु जैसे स्थलों को परियोजना में किया जायेगा शामिल
प्रतिनिधि, तमाड़
विधानसभा क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देने और ऐतिहासिक स्थलों को संरक्षित करने के उद्देश्य से टूरिज्म सर्किट बनाने की पहल शुरू हुई. इस महत्वाकांक्षी परियोजना का शुभारंभ रविवार को दिउड़ी मंदिर से किया गया. पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू और तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा मौजूद थे. इसके बाद मंत्री और विधायक ने अड़की के विभिन्न स्थलों का दौरा कर निरीक्षण किया. पर्यटन संभावनाओं का आकलन किया. दिउड़ी मंदिर को पर्यटन सर्किट का केंद्र बनाया जायेगा. इसके अलावा अड़की स्थित चलकद और ऐतिहासिक डोम्बारीबुरु जैसे स्थलों को भी इस परियोजना में शामिल किया जायेगा. इन स्थानों को विकसित कर राज्य और देशभर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनाया जायेगा. निरीक्षण के दौरान मंत्री और विधायक ने ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना. इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य और रोजगार से जुड़ी विभिन्न मांगें रखी. मंत्री ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि पर्यटन विकास के साथ-साथ स्थानीय लोगों की आवश्यकताओं को भी प्राथमिकता दी जायेगी.पर्यटन से बढ़ेगा रोजगार
पर्यटन सर्किट के निर्माण से न केवल क्षेत्र के ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को पहचान मिलेगी बल्कि इससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे. सरकार इस क्षेत्र में आधारभूत संरचनाओं जैसे सड़कों का निर्माण, पर्यटक आवास, गाइड सेवाएं और अन्य सुविधाओं का विस्तार करेगी. इससे पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी और क्षेत्र की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.संस्कृति और इतिहास को मिलेगा संरक्षण
इस पहल से न केवल क्षेत्र की सांस्कृतिक धरोहरों को संजोकर रखा जायेगा बल्कि झारखंड के गौरवशाली इतिहास को नयी पहचान मिलेगी. डोम्बारी बुरु जैसे ऐतिहासिक स्थलों, जो भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष से जुड़े हैं को संरक्षित कर झारखंड के वीर गाथाओं को जन-जन तक पहुंचाया जायेगा.तमाड़ बनेगा पर्यटन हब
मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि झारखंड सरकार पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. तमाड़ विधानसभा क्षेत्र की अपार संभावनाओं को देखते हुए टूरिज्म सर्किट का निर्माण इस क्षेत्र के लिए मील का पत्थर साबित होगा. विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा मेरा सपना था कि क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित करना. इस पहल को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे न केवल स्थानीय स्तर पर विकास होगा बल्कि झारखंड की सांस्कृतिक विरासत को भी मजबूती मिलेगी. मौके पर विधायक प्रतिनिधि मृत्युंजय महतो, ऋषिकेश महतो, मलिन महतो, विनीत सिंह, आकाश खंडित, मुन्ना महतो, काजल नायक, प्रदीप मुंडा, बासु सेठ, सूरत दास आदि दर्जनों कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है