तमाड़. नवरात्र की अष्टमी तिथि पर मंगलवार को प्रसिद्ध दिऊड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से ही दूर-दराज क्षेत्रों से आये भक्तों ने माता रानी का दर्शन-पूजन कर आशीर्वाद लिया. श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी ज्यादा थी की भक्तो ने मंदिर के सीढ़ी पर ही पूजा करने लगे. दिऊड़ी मंदिर परिसर के अलावा विभिन्न पूजा पंडालों में भी विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया. महिलाओं की भीड़ माता दुर्गा के समक्ष श्रद्धा भाव से पूजा-अर्चना करते देर तक जुटी रही. विभिन्न पूजा पंडालों में खीर भोग का वितरण किया गया. पूरे इलाके में नवरात्र महोत्सव को लेकर भक्तिमय माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

