प्रतिनिधि, खूंटी जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील के कार्यालय कक्ष में शनिवार को जिले के सभी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड साधन सेवी और एमडीएम ऑपरेटर की बैठक हुई. विद्यालयों में संचालित पीएम पोषण योजना के तहत संचालित गतिविधियों की डीएसई ने जानकारी ली. उन्होंने पाया कि स्कूलों में शत-प्रतिशत एसएमएस किया जा रहा है. जिले के 97 प्रतिशत वृद्ध रसोइया का वृद्धावस्था पेंशन बन गया है. डीएसई ने शेष योग्य रसोइया का तीन दिन में वृद्धावस्था पेंशन बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने तीन दिनों के अंदर आयुष्मान कार्ड का भी लक्ष्य शत-प्रतिशत हासिल करने के लिए कहा. डीएसई ने विद्यालयों में तिथि भोजन नियमानुसार बच्चों को परोसने का निर्देश दिया. वहीं, बच्चों को मेन्यू के अनुसार भोजन देने के लिए कहा. इसका सभी सीआरपी को स्कूल भ्रमण कर समीक्षा करने का निर्देश दिया. मौके पर बीइइओ धीरेंद्र कुमार, बीपीओ मनमोहन साहु, अजय कुमार, विवेक कुमार, रंजीता बाखला सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है