21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला डिस्पैच जल्द शुरु होगा

पिपरवार : पिपरवार आने का मुख्य उद्देश्य रेलवे के राजस्व में बढ़ोतरी की संभावना की तलाश करना है. पिपरवार रेलवे साइडिंग का निर्माण कर रही राइट्स कंपनी का काम खत्म होते ही पिपरवार की नवनिर्मित राजधर साइडिंग से कोयला का डिस्पैच शुरू कर दिया जायेगा. उक्त बातें हाजीपुर के रेल महाप्रबंधक डीके ज्ञान ने सोमवार […]

पिपरवार : पिपरवार आने का मुख्य उद्देश्य रेलवे के राजस्व में बढ़ोतरी की संभावना की तलाश करना है. पिपरवार रेलवे साइडिंग का निर्माण कर रही राइट्स कंपनी का काम खत्म होते ही पिपरवार की नवनिर्मित राजधर साइडिंग से कोयला का डिस्पैच शुरू कर दिया जायेगा.
उक्त बातें हाजीपुर के रेल महाप्रबंधक डीके ज्ञान ने सोमवार को संगम विहार में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. रेल महाप्रबंधक श्री ज्ञान व सीसीएल सीएमडी के राय स्टेशन पहुंचने पर पिपरवार एजीएम बीपी सिंह ने उनकी अगवानी की. संगम विहार पहुंचने पर पिपरवार जीएम एसएस अहमद ने विभागीय अधिकारियों के साथ रेल महाप्रबंधक, सीएमडी व अन्य अधिकारियों को फूलों का गुलदस्ता सौंप कर स्वागत किया. इसके बाद सीएमडी गोपाल सिंह, पिपरवार जीएम एसएस अहमद, एनके सीजीएम केके मिश्रा व मगध-आम्रपाली जीएम एके ठाकुर के साथ बंद कमरे में कोयला उत्पादन व संप्रेषण के संबंध में विस्तार से बात की.
मिली जानकारी के अनुसार प्रबंधन द्वारा खाली रैकों की संख्या बढ़ाने की मांग पर रेल महाप्रबंधक ने गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रेल महाप्रबंधक व सीसीएल सीएमडी को स्थल निरीक्षण के लिए नवनिर्मित राजधर साइडिंग जाना था. विलंब हो जाने के कारण राजधर साइडिंग नहीं जा सके. शाम करीब पांच बजे स्पेशल सैलून से बरकाकाना के लिए वे प्रस्थान कर गये.
मांग पत्र सौंपा गया: पिपरवार विकास मंच के सचिव रवींद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल द्वारा राय स्टेशन की समस्याओं से संबंधित मांग पत्र रेल महाप्रबंधक को सौंपा गया.
दौरे में शामिल लोग: इस दौरे में रेल महाप्रबंधक के साथ डीआरएम एमके अखौरी, एसडीएम संजय कुमार, एसडीओएम (प्लानिंग) राकेश रौशन, एसडीओएम (कोऑर्डिनेशन) संजय कुमार ओझा, सीइओ बी चौधरी, स्टेशन प्रबंधक राय जॉन सोरेंग, टीआइ संजय कुमार व सीसीएल अधिकारी एसओसी एके सिंह, एजीएम बीपी सिंह, एसओ सेल्स के येसुपदम, एसओसी उमेश सिंह, कैप्टन एमके सिंह, एचसी सिंघो आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें