Advertisement
ग्रामसभा में अड़े हेसालौंग के ग्रामीण
मैक्लुस्कीगंज : हेसालौंग शिव मंदिर परिसर में ग्राम प्रधान रवींद्र मुंडा की अध्यक्षता में विशेष ग्रामसभा आयोजित की गयी. सभा में लपरा पंचायत के ग्राम महुलिया व हेेसालौंग की पिपरवार रेलवे साइडिंग अंतर्गत अधिग्रहित भूमि का ग्रामीणों के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के मामले में चर्चा की गयी. सभा में ग्रामीणों ने अनापत्ति प्रमाण […]
मैक्लुस्कीगंज : हेसालौंग शिव मंदिर परिसर में ग्राम प्रधान रवींद्र मुंडा की अध्यक्षता में विशेष ग्रामसभा आयोजित की गयी. सभा में लपरा पंचायत के ग्राम महुलिया व हेेसालौंग की पिपरवार रेलवे साइडिंग अंतर्गत अधिग्रहित भूमि का ग्रामीणों के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के मामले में चर्चा की गयी.
सभा में ग्रामीणों ने अनापत्ति प्रमाण पत्र की बात को अगली ग्रामसभा तक टालते हुए पिपरवार सीसीएल से आये अधिकारियों का विरोध किया. वे अगली ग्रामसभा में सीसीएल के उच्च पदाधिकारियों व वन विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने की बात पर अड़े हुए थे.
ग्रामसभा में पंचायत की मुखिया पुतुल देवी, सीसीएल पिपरवार से अमिन सुरेश चंद्र यादव व लिपिक पुरन गंझू, शिवनारायण प्रसाद, रवींद्र कुमार, संदीप कुमार, भोला प्रसाद साहू, दीनबंधु साहू, रामेश्वर साहू, अनंत मुंडा, महेश प्रसाद साहू, जबीरन खातून, पंकज कुमार, अजय साहू, भरत प्रसाद साहू, शुभान मियां व ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement