Advertisement
प्रार्थना से दुख दूर करें
खलारी : खलारी शांतिनगर स्थित चर्च में रविवार को संत मोनिका पर्व मनाया गया. चर्च में संत मोनिका की तसवीर पर सिस्टर जयंती तथा सिस्टर लुसिया ने माल्यार्पण किया. इसके बाद फादर सुमित बाखला ने मिस्सा पूजा करायी. फादर ने संदेश में कहा कि जिस तरह संत मोनिका प्रार्थना के द्वारा अपने बेटे को सुधार […]
खलारी : खलारी शांतिनगर स्थित चर्च में रविवार को संत मोनिका पर्व मनाया गया. चर्च में संत मोनिका की तसवीर पर सिस्टर जयंती तथा सिस्टर लुसिया ने माल्यार्पण किया. इसके बाद फादर सुमित बाखला ने मिस्सा पूजा करायी. फादर ने संदेश में कहा कि जिस तरह संत मोनिका प्रार्थना के द्वारा अपने बेटे को सुधार दिया, उसी तरह हर मानव को भी अपने जीवन में आनेवाले दुख को प्रार्थना केे द्वारा दूर करने का काम करना चाहिए. प्रार्थना में बहुत बड़ी ताकत है. इसलिए सभी विश्वासियों को प्रार्थनामय जीवन-यापन करना चाहिए. पूर्व मसीही विश्वासी तथा बच्चों के द्वारा नाचते-गाते तथा कैंडल लेकर चर्च में प्रवेश किया तथा संत मोनिका दिवस मनाया. मौके पर उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला गया.
कार्यक्रम में मौजूद मसीही
इस मौके पर फादर जुलियानुस एक्का, ब्रदर अमित कुमार मिंज, सिस्टर नेली, मटिल्डा तिग्गा, इनोसेंट कुजूर, ज्ञान कुजूर, तेरेसा तिग्गा, तेरेसा कुजूर, जेरोमिना टोप्पो, सी कुजूर, दयाल कुजूर, अंजलि भेंगरा, नूतन टेटे, वीणा, विनीता तिग्गा, प्रज्ञा टोपनो, जसनिंत कुजूर, नीलम टोप्पो व अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement