Advertisement
लूट व अगवा की झूठी सूचना से पुलिस परेशान
पिपरवार : झारखंड बिजली वितरण निगम की बचरा सब स्टेशन से अनियमित बिजली आपूर्ति का राय के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जबरदस्त विरोध किया. सबस्टेशन में बिजली बिल लेने पहुंचे विभागीय अधिकारियों के समक्ष विरोध जता रहे ग्रामीणों का कहना था कि जब बिजली मिलती ही नहीं है, तो बिल का भुगतान क्यों करें. बिल […]
पिपरवार : झारखंड बिजली वितरण निगम की बचरा सब स्टेशन से अनियमित बिजली आपूर्ति का राय के ग्रामीणों ने शुक्रवार को जबरदस्त विरोध किया. सबस्टेशन में बिजली बिल लेने पहुंचे विभागीय अधिकारियों के समक्ष विरोध जता रहे ग्रामीणों का कहना था कि जब बिजली मिलती ही नहीं है, तो बिल का भुगतान क्यों करें.
बिल कलेक्शन के बाद ग्रामीण अधिकारियों को बिजली आपूर्ति की वस्तु स्थिति से अवगत कराने के लिए राय बाजार ले गये. वहां तार-पोल की स्थिति से अवगत कराया. जूनियर इंजीनियर कंचन टुडू ग्रामीणों को एक साल में स्थिति सामान्य हो जाने का भरोसा देने लगे. इससे ग्रामीण आक्रोशित हो गये.
एसडीओ व एक्जिक्यूटिव को बुलाने की मांग करते हुए उन्हें घेर लिया. इसी बीच रांची पुलिस मुख्यालय को किसी विभागीय कर्मचारी ने बिजली कर्मचारियों के साथ बिल कलेक्शन की राशि लूटे जाने व कर्मचारियों का अगवा कर लिये जाने की सूचना दे दी. सूचना मिलते ही खलारी पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी राजदेव प्रसाद सदल-बल मौके पर पहुंचे. यहां बिजली कर्मचारियों से बात करने पर राशि की लूट व अगवा कर लिये जाने की बात झूठी साबित हुई. इस पर पुलिस इंस्पेक्टर ने गलत सूचना दिये जाने पर कर्मचारियों को फटकार लगायी.
बिजली आपूर्ति में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी : ग्रामीणों के अनुसार सबस्टेशन में बिजली रहने के बावजूद उनकी बिजली काट कर मोनेट वाशरी को बिजली दी जाती है.
ग्रामीणों का आरोप था कि सबस्टेशन में मोनेट वाशरी की बिजली आपूर्ति सुनिश्चित रखने के लिए एक कर्मचारी की ड्यूटी लगायी गयी है. हालांकि जूनियर इंजीनियर इस बाबत कुछ नहीं बता सके. उन्होंने स्टाफ व तार-पोल की कमी व पतरातू फीडर से पावर बाधित रहने की बात कही.
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि बिजली आपूर्ति शीघ्र सामान्य नहीं होने पर क्षेत्र की कोयला ढुलाई बंद करने को मजबूर होंगे. जिसकी जवाबदेही बिजली विभाग की होगी. मौके पर लाइनमैन संजीव कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर, मुखिया प्रदीप उरांव सहित दर्जनों बिजली उपभोक्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement