10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर

सिल्ली : सिल्ली के खेलगांव में चल रहे प्रतिभा दर्शन महोत्सव के चौथे दिन बुधवार को भी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. महोत्सव को लेकर न सिर्फ खिलाड़ी, बल्कि लोग भी उत्साहित हैं. यही कारण है कि खेलों में काफी संख्या में लोग मैच का आनंद लेने पहुंच रहे हैं. अबतक के खेल परिणाम क्रिकेट […]

सिल्ली : सिल्ली के खेलगांव में चल रहे प्रतिभा दर्शन महोत्सव के चौथे दिन बुधवार को भी कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी. महोत्सव को लेकर न सिर्फ खिलाड़ी, बल्कि लोग भी उत्साहित हैं. यही कारण है कि खेलों में काफी संख्या में लोग मैच का आनंद लेने पहुंच रहे हैं.

अबतक के खेल परिणाम

क्रिकेट (बी ग्रुप) प्रतियोगिता में हारिण पंचायत की टीम ने डोकाद पंचायत की टीम को 10 विकेट से हराया. वही टुटकी ने बड़ाचागडू को 10 विकेट से पराजित किया. चौथे राउंड के खेल में टुटकी पंचायत ने डोकाद को चार रन से हराया.

फुटबॉल (बी टीम) मैच में बंता हजाम उत्तरी ने सोनाहातू को 3-1 से हारया. बंसिया ने दोबाडू को 1-0 तथा जिलिंग सेरेंग ने गोलउ को 4-2 से हराया. तीसरे राउंड के मैच में बंसिया ने मुरी पश्चिमी को 3-2 से हराया. वहीं बंता हजाम उत्तरी ने जिलिंग सेरेंग को 4-2 से हराया. चौथे राउंड के मैच में बंता हजाम पंचायत की टीम ने बंसिया पंचायत की टीम को 2-1 से ट्राईब्रेकर में हराया.

महिला फुटबॉल के दूसरे राउंड के मैच में गोड़ाडीह पंचायत की टीम ने बंसारूली को 6-0 से हराया. वहीं तीसरे राउंड के मैच में गोड़ाडीह ने बड़ाचागडू को 2-0 से हराया. वॉलीबॉल में बारूहातू ने हाकेदाग को, बारेंदा ने पतराहातू को, मुरी पूर्वी ने बारेंदा को हराया. वहीं बारूहातू ने मुरी पूर्वी को हराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें