Advertisement
डीजल व वैन जब्त
खलारी : सीसीएल के एनके एरिया की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने दो डीजल चोरों को खरीद-बिक्री करते पकड़ लिया. मामला शुक्रवार रात की है. सीआइएसएफ के जवानों का गश्ती दल क्षेत्र में घूम रहा था. इसी क्रम में केडी नयाधौड़ा के समीप सड़क किनारे दो युवकों को डीजल बेचते […]
खलारी : सीसीएल के एनके एरिया की सुरक्षा में लगे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवानों ने दो डीजल चोरों को खरीद-बिक्री करते पकड़ लिया. मामला शुक्रवार रात की है. सीआइएसएफ के जवानों का गश्ती दल क्षेत्र में घूम रहा था.
इसी क्रम में केडी नयाधौड़ा के समीप सड़क किनारे दो युवकों को डीजल बेचते व खरीदते देखा. इन लोगों के पास से 130 लीटर डीजल व एक मारुति वैन संख्या जेएच01बीएल/4989 भी मिला. वैन में और भी युवक थे, जो जवानों को देखते ही भाग निकले. सीआइएसएफ ने दोनों युवकों को पकड़ कर डीजल और वैन सहित खलारी पुलिस के हवाले कर दिया. इंस्पेक्टर राजदेव प्रसाद ने बताया कि पूछताछ में दोनों युवकों में एक धर्मेंद्र राम ने स्वीकारा की सीसीएल के खदानों से कामगारों से डीजल खरीदते हैं और रामजी केशरी को बेचते थे. रामजी क्षेत्र में डीजल को खपाया करता था.
इंस्पेक्टर ने बताया कि इन चोरों ने डीजल चोरी और खरीद-बिक्री रैकेट में शामिल कई लोगों के नामों का खुलासा किया है. कई सीसीएलकर्मियों का भी नाम आया है, जो ड्यूटी के दौरान डीजल चोरी का काम करते हैं. जल्द ही उन्हें चिह्नित कर जेल भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement