14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अलविदा जुमा की नमाज में उमड़ी भीड़…

कर्रा. कर्रा सहित गोविंदपुर, लोधमा, बिरदा, बरवादाग के मसजिदों अलविदा जुमा का नमाज अदा की गयी. कर्रा जामा मसजिद में इमाम मोबिनुल हक, रजा ए मुस्तफा कमेटी में मौलाना मो कुदूस रिजवी ने नमाज अदा करायी. नमाज के बाद राज्य में अमन-चैन व सुख-शांति की दुआ की गयी. ईद की नमाज का वक्त सुबह सवा […]

कर्रा. कर्रा सहित गोविंदपुर, लोधमा, बिरदा, बरवादाग के मसजिदों अलविदा जुमा का नमाज अदा की गयी. कर्रा जामा मसजिद में इमाम मोबिनुल हक, रजा ए मुस्तफा कमेटी में मौलाना मो कुदूस रिजवी ने नमाज अदा करायी. नमाज के बाद राज्य में अमन-चैन व सुख-शांति की दुआ की गयी. ईद की नमाज का वक्त सुबह सवा आठ बजे मुकर्रर्र किया गया है. त्योहार को हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया.

बैठक कलकर्रा. प्रखंड चीक-बड़ाइक समाज की बैठक रविवार को दिन के 10 बजे से मेरले ग्राम में बुलायी गयी है. इसमें कमेटी का गठन किया जायेगा. समाज के उत्थान, शिक्षा व संगठन को लेकर विमर्श होगा. यह जानकारी बाल किशुन बड़ाइक ने दी.

बच्चों को दी गयी विटामिन ए की खुराककर्रा. प्रखंड के सभी स्वास्थ्य केंद्र एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में नौ माह से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के अवसर पर विटामिन ए की खुराक पिलाना शुरू किया गया. यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा. अधिक से अधिक बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य एएनएम, सहिया साथी व स्वास्थ्य कर्मी को दिया गया है. अभियान को लेकर कर्रा चिकित्सा प्रभारी डॉ एम जमाल केंद्रों का निरीक्षण करते देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें