Advertisement
शराब की चार भट्ठियां ध्वस्त
कार्रवाई. कूदाडीह गांव में पुलिस ने की छापेमारी खूंटी : खूंटी पुलिस ने सोमवार को कूदाडीह गांव में छापेमारी कर चार अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. हालांकि पुलिस को देख शराब बनानेवाले भाग निकले. पुलिस उनका सुराग पाने की कोशिश में जुटी है. छापेमारी का नेतृत्व एसडीपीओ खूंटी रणवीर सिंह कर रहे थे. […]
कार्रवाई. कूदाडीह गांव में पुलिस ने की छापेमारी
खूंटी : खूंटी पुलिस ने सोमवार को कूदाडीह गांव में छापेमारी कर चार अवैध शराब भट्ठी को ध्वस्त कर दिया. हालांकि पुलिस को देख शराब बनानेवाले भाग निकले. पुलिस उनका सुराग पाने की कोशिश में जुटी है. छापेमारी का नेतृत्व एसडीपीओ खूंटी रणवीर सिंह कर रहे थे.
नहर के किनारे चल रही थी भट्ठियां
एसडीपीओ रणवीर सिंह को सुबह सूचना मिली थी कि कूदाडीह नहर के किनारे चार अवैध शराब भट्ठी चल रही है. इस सूचना पर एसडीपीओ ने पुलिस बल के साथ संबंधित क्षेत्र की घेराबंदी की.
पुलिस को देख भट्ठी के पास मौजूद लोग समीप के जंगल की ओर भाग निकले. पुलिस भट्ठी के समीप पहुंची, तो पाया कि वहां महुआ शराब बन रहा था. पुलिस ने यहां से 19 ड्रम बरामद किया. जिसमें तैयार शराब व अर्धनिर्मित महुवा का जावा था. पुलिस ने तैयार शराब व अर्धनिर्मित जावा को नष्ट कर दिया. पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध शराब बनानेवालों में हड़कंप है.
बड़ा गिरोह शामिल है
पुलिस हैरत में है कि कूदाडीह गांव में बड़ी मात्रा में शराब बन रहा था. फिर पुलिस या गांव के चौकीदार को इसकी भनक क्यों नहीं लगी. पुलिस के अनुसार इस धंधे में कोई बड़ा गिरोह शामिल है. एसडीपीओ ने बताया कि यह अभियान जारी रहेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement