Advertisement
केडीएच में बिना टेंडर के हो रहे हैं कई काम
विभागीय प्रमुख को जानकारी तक नहीं डकरा : एनके एरिया असैनिक विभाग के प्रमुख उपेंद्र कुमार सिंह का स्पष्ट आदेश है कि विभाग में कोई भी काम मौखिक किसी भी हालत में न कराया जाये. इसके बावजूद केडीएच परियोजना में बिना टेंडर के कई काम मौखिक कराये जा रहे हैं. केडीएच के विभागीय प्रमुख एम […]
विभागीय प्रमुख को जानकारी तक नहीं
डकरा : एनके एरिया असैनिक विभाग के प्रमुख उपेंद्र कुमार सिंह का स्पष्ट आदेश है कि विभाग में कोई भी काम मौखिक किसी भी हालत में न कराया जाये. इसके बावजूद केडीएच परियोजना में बिना टेंडर के कई काम मौखिक कराये जा रहे हैं. केडीएच के विभागीय प्रमुख एम मिर्धा को भी इसकी कोई जानकारी नहीं है. इस मामले को लेकर केडीएच परियोजना सलाहकार समिति के सदस्य गोल्टेन प्रसाद यादव ने जब केडीएच परियोजना प्रमुख केडी प्रसाद को पत्र लिखा, तब मामला सामने आया.
अब केडीएच पीओ मामले को सलटाने के लिए सभी से बात करने में लगे हैं. इस संबंध में गोल्टेन यादव ने बताया कि केडीएच वर्कशॉप व पीट ऑफिस में बिना टेंडर के कैंटीन में काम हो रहा है. इसका प्राक्कलन लाखों में बना है, लेकिन अब तक टेंडर नहीं हुआ है. जानकारी लेने पर पता चला कि परियोजना के अभियंता सलमान खान यह काम करा रहे हैं. उन्होंने पीओ को इसकी लिखित जानकारी दी है.
वहीं केडीएच विभागीय प्रमुख एम मिर्धा ने बताया कि उन्हें काम की कोई जानकारी नहीं है. इस संबंध में सलमान खान ही कुछ बता सकते हैं. सलमान खान ने बताया कि पीओ के आदेश से काम करा रहे हैं. पीओ से जब पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इस मामले को तूल मत दीजिए. सभी पक्षों को बुला कर एक साथ बात करा कर सबकी शिकायत दूर कर दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement