Advertisement
शहीद स्मारक के पास बनाया गैरेज
खलारी : खलारी शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक स्तंभ को भी लोग नहीं बख्श रहे हैं. स्तंभ परिसर में ही लोग बांस बल्ली गाड़ कर दुकान लगाने की तैयारी में हैं. कई लोग इस परिसर को गाड़ियों के पार्किंग के रूप में भी व्यवहार में ला रहे हैं. स्वतंत्रता के प्रथम संग्राम के 100 वर्ष […]
खलारी : खलारी शहीद चौक स्थित शहीद स्मारक स्तंभ को भी लोग नहीं बख्श रहे हैं. स्तंभ परिसर में ही लोग बांस बल्ली गाड़ कर दुकान लगाने की तैयारी में हैं. कई लोग इस परिसर को गाड़ियों के पार्किंग के रूप में भी व्यवहार में ला रहे हैं. स्वतंत्रता के प्रथम संग्राम के 100 वर्ष पूरे होने पर वर्ष 1957 में एसीसी कंपनी ने खलारी में इस शहीद स्मारक स्तंभ को बनवाया था. एसीसी कंपनी खलारी से विदा क्या हुई इस शहीद स्तम्भ के भी खराब दिन शुरू हो गये.
सबसे पहले चोरों ने इसकी रेलिंग में लगे लोहे की जंजीरों और रेलिंग को काट कर ले गये. फिर ओवरब्रीज बनानेवाले ठेकेदार ने इसे गोदाम बनाया, रहा सहा कसर आसपास के लोग भी निकाल रहे हैं. खलारी के इस पुराने धरोहर को संवारने और संजोने को लेकर यहां के लोगों में कोई जागरूकता नहीं है. कभी गुलजार रहनेवाला यह चौक आज मुर्गा बाजार बन कर रह गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement