22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटखोरी व मयूरहंड में अवैध शराब की भट्टी ध्वस्त

इटखोरी/मयूरहंड. स्थानीय पुलिस ने सोमवार को विशेष अभियान के तहत अवैध शराब अड्डों पर छापामारी की. थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह ने पुलिस बल के साथ पीतिज, धुन्ना, चट्टी आदि गांवों में छापामारी कर भट्टियों को ध्वस्त व जावा महुआ को नष्ट कर दिया़ थाना प्रभारी ने अवैध शराब का निर्माण करनेवालों को चेतावनी देकर […]

इटखोरी/मयूरहंड. स्थानीय पुलिस ने सोमवार को विशेष अभियान के तहत अवैध शराब अड्डों पर छापामारी की. थाना प्रभारी मनोरंजन प्रसाद सिंह ने पुलिस बल के साथ पीतिज, धुन्ना, चट्टी आदि गांवों में छापामारी कर भट्टियों को ध्वस्त व जावा महुआ को नष्ट कर दिया़
थाना प्रभारी ने अवैध शराब का निर्माण करनेवालों को चेतावनी देकर छोड़ दिया़ इधर ,मयूरहंड में पुलिस ने करमा गांव में अभियान चलाकर अवैध रूप से चल रहे कई शराब भट्ठी को ध्वस्त किया. इस दौरान काफी मात्रा में शराब बहा कर बर्तनों को नष्ट किया गया. इसका नेतृत्व थाना प्रभारी शत्रुध्न पासवान ने किया. उन्होंने बताया कि शराब भट्ठी करमा के सुरेश यादव, प्रसादी यादव, सोहन यादव, रघुनी यादव द्वारा चलाया जा रहा था.वहीं लराही गांव में कई शराब भट्ठियों को ध्वस्त किया गया. पुलिस के आने की सूचना मिलते ही शराब बनाने वाले घर छोड़ भाग गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें