Advertisement
जिलाध्यक्ष सहित दर्जनों हिरासत में
झािवमो की आर्थिक नाकेबंदी. मालवाहक वाहन नहीं चले, सड़कों पर चहल-पहल कम रही खूंटी : झाविमो द्वारा आहूत व अन्य राजनीतिक दलों द्वारा समर्थित दो दिनी आर्थिक नाकेबंदी के पहले दिन क्षेत्र में एक भी मालवाहक वाहन नहीं चले. अन्य दिनों की तुलना में सड़कों पर चहल-पहल कम दिखी. सुरक्षा की बाबत एसडीओ नीरजा कुमारी, […]
झािवमो की आर्थिक नाकेबंदी. मालवाहक वाहन नहीं चले, सड़कों पर चहल-पहल कम रही
खूंटी : झाविमो द्वारा आहूत व अन्य राजनीतिक दलों द्वारा समर्थित दो दिनी आर्थिक नाकेबंदी के पहले दिन क्षेत्र में एक भी मालवाहक वाहन नहीं चले. अन्य दिनों की तुलना में सड़कों पर चहल-पहल कम दिखी.
सुरक्षा की बाबत एसडीओ नीरजा कुमारी, डीएसपी रणवीर सिंह, थानेदार केके पंडा पूरे दिन क्षेत्र में गश्त लगाते दिखे. खबर लिखे जाने तक कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी.
दर्जनों झाविमो कार्यकर्ता हिरासत में
बंद को सफल बनाने निकले झाविमो जिलाध्यक्ष दिलीप मिश्र, उपाध्यक्ष मो यासीन, जकरियस तिड़ू, मो यासिक, मोनिका, सरिता, अब्राहम टूटी, सनिका मुंडा व सुभाष को कर्रा के जलटंडा के समीप से हिरासत में ले लिया गया. इन्हें अड़की कैंप जेल में रखा गया है. कई अन्य कार्यकर्ता भी हिरासत में लिये गये हैं. जिन्हें मुरहू व तोरपा थाना में रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement