Advertisement
डायन बिसाही को लेकर वृद्धा की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
घटना सलगा जोलो गांव में नौ जून की रात घटी खूंटी : खूंटी के सलगा जोलो (लांदप) गांव में नौ जून की रात डायन-बिसाही के आरोप में नागी देवी (60 वर्षीय) नामक महिला की टांगी से मार कर हत्या कर दी गयी. पुलिस को घटना की सूचना शनिवार की सुबह मिली. अवर निरीक्षक बासुदेव शाह […]
घटना सलगा जोलो गांव में नौ जून की रात घटी
खूंटी : खूंटी के सलगा जोलो (लांदप) गांव में नौ जून की रात डायन-बिसाही के आरोप में नागी देवी (60 वर्षीय) नामक महिला की टांगी से मार कर हत्या कर दी गयी. पुलिस को घटना की सूचना शनिवार की सुबह मिली. अवर निरीक्षक बासुदेव शाह पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे. जहां ग्रामीणों ने बताया कि शव गांव से सटे जंगल में है. पुलिस ने जंगल से शव को बरामद किया. पोस्टमार्टम खूंटी सदर अस्पताल में किया गया. पुलिस ने आरोपी पंडेया मुंडा को गिरफ्तार कर लिया है.
समारोह से जबरन घसीट कर जंगल ले गया था : पंडेया मुंडा के परिवार के सदस्य अक्सर बीमार रहते हैं. पंडेया को शक था कि नागी देवी ने उसके परिवार पर ओझा-गुणी कर दिया है. नौ जून को रात गांव के दुलमी देवी के घर में एक समारोह था. नागी देवी भी समारोह में थी.
तभी पंडेया मुंडा हाथ में टांगी लेकर वहां पहुंचा. भीड़ के बीच जबरन नागी देवी को घसीटते हुए समीप के जंगल में ले गया व टांगी से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. वापस लौट कर पंडेया ने ग्रामीणों को धमकाया कि किसी ने घटना की सूूचना पुलिस को दी, तो उसकी भी हत्या कर डालेगा. भय से घटना की सूचना किसी ने पुलिस को नहीं दी. थानेदार केके पंडा आरोपी से पूछताछ कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement