Advertisement
जनता का विकास ही राज्य सरकार का लक्ष्य : नीलकंठ
ब्लाॅक भवन का उदघाटन किया गया तमाड़ : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व विधायक विकास कुमार मुंडा ने नवनिर्मित मॉडल ब्लाॅक भवन का उदघाटन संयुक्त रूप से किया. मंत्री ने कहा की झारखंड की एनडीए सरकार गांवों की सरकार है. गांवों में बैठ कर पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा योजना का चयन किया जा […]
ब्लाॅक भवन का उदघाटन किया गया
तमाड़ : ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा व विधायक विकास कुमार मुंडा ने नवनिर्मित मॉडल ब्लाॅक भवन का उदघाटन संयुक्त रूप से किया. मंत्री ने कहा की झारखंड की एनडीए सरकार गांवों की सरकार है. गांवों में बैठ कर पंचायत के जनप्रतिनिधियों द्वारा योजना का चयन किया जा रहा है. लोगों को ज्यादा-से-ज्यादा लाभ जनता तक पहुंचे, यही हमारी सरकार की प्राथमिकता है.
बगैर कोई दिक्कत के सरकारी योजनाओं का समुुचित लाभ जनता को मिलना चाहिए. जनता का विकास ही सरकार का लक्ष्य है. उन्होंने आगे कहा की पंचायत के जनप्रतिनिधि के माध्यम से योजनाओं का मानिटरिंग करें. इसके लिए सरकार सभी जनप्रतिनिधियों को अधिकार दे रखी है.
मेरा तमाड़ विधानसभा क्षेत्र से अटूट संबंध रहा है. यहां की जन समस्याओं से अवगत हूं. ग्रामीण विकास विभाग की ओर से दर्जनों से अधिक सड़क, पुलिया, तालाब की स्वीकृति दे चुका हूं. कई सड़क का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. मेरा हमेशा प्रयास रहेगा की तमाड़ के साथ-साथ संपूर्ण झारखंड प्रदेश का विकास हो और राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम हो. विधायक विकास कुमार मुंडा ने कहा की माॅडल ब्लाॅक बन जाने से यहां की जनता और अधिकारियों के लिए विकास कार्यों को गति देने में सहूलियत होगी.
अधिकारी अपने आवास में रह कर जनता के कामों को मूर्त रूप देंगे. तमाड़ पूर्वी जिला परिषद सदस्य बाल कृष्ण सिंह मुंडा ने कहा की यह क्षेत्र वीर बिरसा मुंडा की कर्म और जन्मभूमि है. लेकिन अभी भी विकास से कई गांव वंचित हैं. उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्री से आग्रह किया कि क्षेत्र का विकास करने में हमारी मदद करें. मंच का संचालन बीइइओ राम प्रसाद महतो ने किया. धन्यवाद ज्ञापन बीडीओ मारुति मिंज ने किया.
मौके पर मनरेगा आयुक्त सिद्धार्थ त्रिपाठी, उपविकास आयुक्त वीरेंद्र कुमार, सांसद प्रतिनिधि कुमार महेंद्र नाथ शाहदेव, भाजपा नेता रंधीर चौधरी, काशीनाथ महतो, गोलक दास अधिकारी, कपिल महतो, हीरा दास, जगदीश साहू, अजीत महतो, सुखलाल महतो, जगदीश महतो, राजकुमार गुप्ता, ऋृषिकेश महतो, रीता देवी, गंगाधर महतो व अन्य मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement