21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुघर्टना में युवक की मौत

खूंटी : शहर के पैथोलॉजिस्ट रामशंकर सिंह उर्फ बाबू (35) का बुधवार की देर रात इलाज के क्रम में रिम्स में निधन हो गया. वे खूंटी के एफपीएआइ में पैथोलोजिस्ट के पद पर कार्यरत थे. इसके अलावा बाजारटांड़ स्थित पुराने एसपी कार्यालय के पास उनकी अपनी पैथोलॉजी सेंटर था. निधन से खूंटी में शोक की […]

खूंटी : शहर के पैथोलॉजिस्ट रामशंकर सिंह उर्फ बाबू (35) का बुधवार की देर रात इलाज के क्रम में रिम्स में निधन हो गया. वे खूंटी के एफपीएआइ में पैथोलोजिस्ट के पद पर कार्यरत थे. इसके अलावा बाजारटांड़ स्थित पुराने एसपी कार्यालय के पास उनकी अपनी पैथोलॉजी सेंटर था. निधन से खूंटी में शोक की लहर है.
क्या है घटना : रामशंकर 24 मई की शाम छह बजे के करीब तोरपा से मोटरसाइकिल से खूंटी स्थित अपने घर लौट रहे थे. इसी क्रम में पेलोल के समीप एक सामने से आ रहे एक स्काॅरपियो ने सीधी टक्कर मार दी. जिससे वे घायल हो गये. सदर अस्पताल खूंटी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया. आइसीयू में भरती किया गया, जहां रात एक बजे उनकी मौत हो गयी.
जानकारी के अनुसार जिस स्कॉरपियो से उनकी टक्कर हुई थी, उसमें शव था, जिसे सिमडेगा ले जाया जा रहा था. चालक वाहन छोड़ कर भाग गया. पोस्टमार्टम के बाद शव को दोपहर में खूंटी के गजटांड़ स्थित उनके घर लाया गया. घटना से शहरवासी मर्माहत थे. तजना मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया.
वे अपने पीछे पत्नी व दो बच्चे सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गये हैं. लोगों ने शोक जताया : निधन पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, 20 सूत्री उपाध्यक्ष ओपी कश्यप, पार्षद राखी कश्यप, एफपीएआइ के चेयरमेन फणींद्र मांझी सहित कई संगठनों के लोगों ने शोक प्रकट किया है. खूंटी प्रेस क्लब ने भी निधन पर शोक प्रकट किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें