10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

::खूं:: ईश्वर को पाने के लिए अहंकार त्यागें: स्वामी दव्यिानंद जी महाराज

::खूं:: ईश्वर को पाने के लिए अहंकार त्यागें: स्वामी दिव्यानंद जी महाराज 6 खूंटी 8, प्रवचन देते स्वामी दिव्यानंद जी महाराज.6 खूंटी 9, कथा का लाभ लेते भक्त.खूंटी. खूंटी के टाऊन हाॅल में आयोजित भागवत ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन भी बेंगलुरू से आये स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने प्रवचन दिया. प्रवचन में उन्होंने कहा […]

::खूं:: ईश्वर को पाने के लिए अहंकार त्यागें: स्वामी दिव्यानंद जी महाराज 6 खूंटी 8, प्रवचन देते स्वामी दिव्यानंद जी महाराज.6 खूंटी 9, कथा का लाभ लेते भक्त.खूंटी. खूंटी के टाऊन हाॅल में आयोजित भागवत ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन भी बेंगलुरू से आये स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने प्रवचन दिया. प्रवचन में उन्होंने कहा कि सहनशीलता आध्यात्मिक जीवन की नींव है. धैर्य की शक्ति भी इसी सहनशक्ति का एक रूप है. क्षमा कर पाना भी इसी शक्ति का एक आवश्यक अंग है. बिना शर्त आस्था भी इस गुण का एक स्वरूप है. भविष्य में अच्छा होगा, इसका विश्वास भक्तों को रखना चाहिए.आगे उन्होेंने कहा कि अगर ईश्वर को प्राप्त करना है तो सबसे पहले अहंकार को त्यागना होगा. अहंकार जीव के पतन का मुख्य आधार है. हम अपने जिस रूप, पद, प्रतिष्ठा का अहंकार करते हैं, वह क्षणिक होते हैं. मौके पर भजन की प्रस्तुति गोविंद मेरो है, गोपाल मेरो है, श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो है से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. श्रोता घंटों श्री कृष्ण की अाराधना में गोते लगाते रहें. कार्यक्रम में दूर-दराज जगहों से काफी संख्या में लोग हिस्सा ले रहे हैं. प्रवचन आकर्षण का केेंद्र बना है. कार्यक्रम के मौके पर मौके पर रोशन लाल शर्मा, वीणा शर्मा, महेंद्र भगत, आशुतोष भगत, अनूप साहू, रमेश मांझी, मदन मोहन गुप्ता, शकुंतला जायसवाल, मदन मोहन मिश्र, राधेश्याम गोप, आशु शाहदेव,राजेश जायसवाल, वरुण शाहदेव, प्रमिला जायसवाल, आरएन शाहदेव, डी शाहदेव, कल्याणी शाहदेव, मोनिका, सहित काफी संख्या में भक्त उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें