Advertisement
छात्रों के बीच पोशाक का वितरण
खलारी और आसपास के तीन स्कूल के बच्चों के बीच बुधवार को पोशाक का िवतरण िकया गया. इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने भी िहस्सा िलया. पोशाक िमलने से बच्चों में खासा उत्साह देखा गया. खलारी : राजकीयकृत मध्य विद्यालय खलारी बाजारटांड़ में बुधवार को 285 बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया गया. हुटाप […]
खलारी और आसपास के तीन स्कूल के बच्चों के बीच बुधवार को पोशाक का िवतरण िकया गया. इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों ने भी िहस्सा िलया. पोशाक िमलने से बच्चों में खासा उत्साह देखा गया.
खलारी : राजकीयकृत मध्य विद्यालय खलारी बाजारटांड़ में बुधवार को 285 बच्चों के बीच पोशाक का वितरण किया गया. हुटाप पंचायत की मुखिया आशा देवी, प्राचार्य मीना देवी तथा पंचायत प्रतिनिधियों ने पोशाक बांटा. इस अवसर पर सरवरीनाथ चौरसिया, गिरधर मिश्रा, विनोद वर्मा, रंजीत यादव, प्रीति साहू, सुमन कुमारी, प्रदीप प्रसाद, समसुद्दीन अंसारी, इमाम अंसारी, विकास गिरि आदि उपस्थित थे. इधर मैक्लुस्कीगंज के राजकीय कृत उत्क्रमित मध्य विद्यालय लपरा में भी कुल 150 स्कूली बच्चों के बीच स्कूली ड्रेस, नेक टाई तथा बेल्ट का वितरण किया गया.
इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य रतिया गंझू, विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्ष सबिता देवी, विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नेहा प्रसाद, मैकलुस्कीगंज थाना प्रभारी सरबक्स सिंह सिद्धू, शिक्षिका उषा चौधरी, सबीना खातून, ममता गुप्ता, सहित सुधन देवी, शांती देवी, फिरोजा खातून, सुबस्ती देवी, भुखनी देवी, उषा देवी, अनीता देवी, प्रभा देवी आदि मौजूद थे.
उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीरनगर उपरटोला में बुधवार को बच्चों के बीच मुखिया सोमरी राम की अध्यक्षता में पोशाक का वितरण किया गया. इस मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति तथा ग्राम शिक्षा समिति एवं शिक्षक उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement