Advertisement
पुलिस ने आमजनों से लिये सुझाव
आयोजन . खलारी व मैक्लुस्कीगंज में मनाया गया थाना दिवस खलारी : खलारी थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस मनाया गया. उल्लेखनीय है कि वरीय आरक्षी अधीक्षक ने महीने में दो मंगलवार को थाना दिवस मनाने का निर्देश दिया है. मंगलवार को पहले थाना दिवस पर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर प्रबुद्धजनों को […]
आयोजन . खलारी व मैक्लुस्कीगंज में मनाया गया थाना दिवस
खलारी : खलारी थाना परिसर में मंगलवार को थाना दिवस मनाया गया. उल्लेखनीय है कि वरीय आरक्षी अधीक्षक ने महीने में दो मंगलवार को थाना दिवस मनाने का निर्देश दिया है. मंगलवार को पहले थाना दिवस पर क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों से लेकर प्रबुद्धजनों को थाना परिसर में आयोजित बैठक में बुलाया गया. बैठक में आम लोगों से संबंधित विभिन्न समस्याओं को रखा.
मोहननगर से आये लोगों ने वाटर सप्लाई पाइप से पानी की चोरी की समस्या, प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा ने स्कूल के समय गश्त तेज करने, जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी ने सुभाषनगर से मोहननगर के बीच कोल डस्ट रोकने की बात रखी. इसके अलावे बच्चों में बढ़ती नशाखोरी, नाबालिग बच्चों को मोटरसाइकिल सहित किसी भी वाहन चलाने से रोकने, सीसीएल द्वारा लगाये गये जलापूर्ति योजना को चालू कराने की पहल करने आदि विषयों पर चर्चा हुई. प्रमुख सोनी तिग्गा ने डंपर चालकों के ओवर वर्क के कारण हो रहे दुर्घटनाओं पर चिंता जतायी.
बुकबुका पंचायत क्षेत्र तथा गुलजारबाग में नाली सफाई पर भी चर्चा की गयी. तय किया गया कि अगले रविवार को महावीर नगर में ग्रामीण कारसेवा के द्वारा सफाई अभियान चलायेंगे. इसमें पंचायत प्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी सहित आम ग्रामीण शामिल होंगे.आठ मार्च को अगला थाना दिवस की तिथि रखी गयी है.
खलारी के थाना दिवस पर डीएसपी प्रमोद कुमार केशरी, इंस्पेक्टर आर के रमण, थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार राय, जिप सदस्य अब्दुल्ला अंसारी, प्रखंड प्रमुख सोनी तिग्गा, बुकुबका मुखिया सोमरी राम, बूटन मुंडा, सिन्नी समाड, नेमिया देवी, एतवरा महतो, देवकुमार सिंह, मीना कुमारी, रामो देवी, मनीषा देवी, नारद राम, गोविंद उरांव, जावेद अंसारी, रामधीर चौहान, उर्मिला देवी, शांति देवी, राजेश उरांव, मानसी देवी, सुमित तूरी आदि शामिल थे. उधर मैक्लुस्कीगंज के थाना दिवस पर थाना प्रभारी सहित प्रबुद्ध लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement