Advertisement
चार उग्रवादी गिरफ्तार
अजय साहू हत्याकांड का खुलासा लूटी गयी दो मोटरसाइिकल, दो पिस्तौल, पांच िजंदा कारतूस, मोबाइल फोन समेत कई सामान बरामद खूंटी : मुरहू के ठेकेदार अजय साहू की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या में शामिल पीएलएफआइ के दो होर्डकोर उग्रवादी जोलेेन तोपनो ,गोविंद ओड़ेया सहित चार उग्रवादियों को गिरफ्तार […]
अजय साहू हत्याकांड का खुलासा
लूटी गयी दो मोटरसाइिकल, दो पिस्तौल, पांच िजंदा कारतूस, मोबाइल फोन समेत कई सामान बरामद
खूंटी : मुरहू के ठेकेदार अजय साहू की हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. पुलिस ने हत्या में शामिल पीएलएफआइ के दो होर्डकोर उग्रवादी जोलेेन तोपनो ,गोविंद ओड़ेया सहित चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पिछले माह कर्रा थाना क्षेत्र से लूटी गयी दो मोटरसाइकिल, दो पिस्तौल, पांच जिंदा कारतूस, मोबाइल सहित अन्य सामान बरामद किये गये हैं. जोलेन के खिलाफ तोरपा, मुरहू सहित अन्य थानों में 13 मामले दर्ज हैं, जबकि गोविंद ओड़ेया के खिलाफ मुरहू, खूंटी सहित अन्य थानों में आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
इस संबंध में खूंटी के एसडीपीओ दीपक शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अनीस गुप्ता को गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआइ के कुछ उग्रवादी मुरहू थाना के पेरका जंगल में शरण लिए हुए हैं.
इसके बाद एसपी ने एक टीम का गठन किया. पेरका जंगल में छापामारी कर जोलेेन टोपनो और गोविंद ओड़ेया को गिरफ्तार कर लिया. उनकी निशानदेही पर नाउ स्वांसी उर्फ गिरोह व अभिषेक आंइद को गिरफ्तार किया गया. इसी प्रकार अभिषेक के खिलाफ भी खूंटी, मुरहू आदि थाने में कई मामले दर्ज हैं.
पांच लाख लेवी के लिए हुई हत्या
गिरफ्तार नाउ स्वांसी उर्फ गिरोह ने बताया कि अजय साहू से पीएलएफआइ ने पांच लाख रुपये की लेवी मांगी थी. लेवी की रकम नहीं देने के कारण संगठन ने उसकी हत्या कर दी. ज्ञात हो कि मुरहू के ठेकेदार अजय साहू की 10 जनवरी को तोरपा-मुरहू पथ पर बन रहे बम्हनी पुल के पास दिनदहाड़े गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement