Advertisement
चुनाव परिणाम के बाद मारपीट की घटनाएं बढ़ी
डकरा : खलारी पूर्वी जिला परिषद चुनाव का परिणाम आने के बाद प्रत्याशियों के समर्थक और विरोधियों के बीच मारपीट की घटना सामने आने लगी है. पहली घटना चूरी में हुई. यहां सचिन सिंह व सागर राम के बीच मारपीट हुई. सचिन चुनाव में अब्दुल्ला अंसारी के लिए तथा सागर राम नागेश्वर महतो के लिए […]
डकरा : खलारी पूर्वी जिला परिषद चुनाव का परिणाम आने के बाद प्रत्याशियों के समर्थक और विरोधियों के बीच मारपीट की घटना सामने आने लगी है. पहली घटना चूरी में हुई. यहां सचिन सिंह व सागर राम के बीच मारपीट हुई. सचिन चुनाव में अब्दुल्ला अंसारी के लिए तथा सागर राम नागेश्वर महतो के लिए काम कर रहे थे. बाद में मानकी में बैठक कर मामला सुलझाया गया.
दूसरी घटना डकरा ए-टाइप कॉलोनी में हुई. यहां कन्हाई पासी व रमेश कुमार के बीच मारपीट हुई. मारपीट के आरोप में पुलिस ने कन्हाई पासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. कन्हाई पासी भी अब्दुल्ला अंसारी के लिए काम कर रहे थे. वहीं रमेश कुमार का पुत्र रमेश विश्वकर्मा के लिए प्रचार कर रहा था. तीसरी घटना डकरा गुरुद्वारा चौक में हुई. यहां रिक्की सिंह ने राजेश केसरी व रंजन सिंह पर मारपीट करने का आरोप लगाया है.
रिक्की सिंह ने संबंध में खलारी थाना में लिखित शिकायत की है. उक्त घटनाओं को चुनाव से जोड़ कर देख जा रहा है. इधर, नागेश्वर महतो ने एक बयान जारी कर कहा कि वे लोग बहुत शांतिपूर्वक चुनाव लड़े और परिणाम का स्वागत भी किया. खुद भूतनगर जाकर मैं अब्दुल्ला अंसारी को जीत का बधाई भी दिया, लेकिन जिस तरह की घटना हो रही है प्रशासन को उसे रोकना चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement