Advertisement
सुरक्षा को आदत बनायें
पिपरवार : जिस तरह पिपरवार ने पूरे भारत में कोयला उत्पादन में अपना नाम ऊंचा किया है, उसी तरह सुरक्षा में भी आगे रहे. इस वर्ष जीरो एक्सिडेंट पोटेंशियल की उपलब्धि हासिल करना काबिले तारीफ है. अब पिपरवार को जीरो इंसिडेंट पर ध्यान देने की जरूरत है. उक्त बातें डीडीएमएस (खान सुरक्षा उप निदेशक) श्याम […]
पिपरवार : जिस तरह पिपरवार ने पूरे भारत में कोयला उत्पादन में अपना नाम ऊंचा किया है, उसी तरह सुरक्षा में भी आगे रहे. इस वर्ष जीरो एक्सिडेंट पोटेंशियल की उपलब्धि हासिल करना काबिले तारीफ है.
अब पिपरवार को जीरो इंसिडेंट पर ध्यान देने की जरूरत है. उक्त बातें डीडीएमएस (खान सुरक्षा उप निदेशक) श्याम मिश्रा ने गुरुवार को पिपरवार परियोजना में आयोजित वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह में कही. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को अपने स्वभाव में शामिल करने जरूरत है. वहीं खदान निरीक्षण के लिए आयी टीम के संयोजक प्रशांत वाजपेयी ने पिपरवार के सुरक्षा रिकार्ड को बेहतर बताते हुए उसे आगे भी बरकरार रखने का संकल्प लेने की सलाह दी. पिपरवार पीओ बीपी सिंह ने कहा कि सुरक्षा सप्ताह अपने काम के तरीके के पुनर्निरीक्षण करने का अवसर है. जीएम चरण सिंह ने हर पल सुरक्षा का ध्यान रखने पर बल दिया.
चार दर्जन कामगार पुरस्कृत: वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह समारोह में पिपरवार के कामगारों ने सुरक्षा गीत व शिक्षाप्रद सुरक्षा नाटिका प्रस्तुत किया. वहीं परियोजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लगभग कामगारों को पुरस्कृत किया गया.
पुरस्कृत होने वालों कामगारों मेंं जैनुल अंसारी, भोला सिंह, कैलाश साव, पुरन गंझू, अशोक चक्रवर्ती, कुंअर चंद महतो, सुखदेव मुंडा, रामरतन राम, सुरेश चौधरी, डी प्रेम, रामजनम, मुकेश कुमार सिंह, पलेसर डांगी, रामवृक्ष राम आदि के नाम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement