17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके::: पंचायतों की मतपेटी क्रमवार खुलेंगी

ओके::: पंचायतों की मतपेटी क्रमवार खुलेंगी खूंटी़ मतगणना सभी प्रखंडों की पंचायतों की क्रमवार होगी. कर्रा प्रखंड में पहले छाता फिर हाकाजंगा, लोधमा, घुनसुली, कच्चाबारी, मेहा, डुमरगड़ी, बमरजा, कर्रा, कुदलूम, जुरदाग, सुनगी, लरता, डेहकेला, गोविंदपुर, जरिया, बकसपुर, उरीकेल, लिमड़ा पंचायत की मतपेटी क्रमश: खुलेगी व मतगणना होगी. इसी तरह तोरपा प्रखंड में उकड़ीमारी, अम्मा, मरचा, […]

ओके::: पंचायतों की मतपेटी क्रमवार खुलेंगी खूंटी़ मतगणना सभी प्रखंडों की पंचायतों की क्रमवार होगी. कर्रा प्रखंड में पहले छाता फिर हाकाजंगा, लोधमा, घुनसुली, कच्चाबारी, मेहा, डुमरगड़ी, बमरजा, कर्रा, कुदलूम, जुरदाग, सुनगी, लरता, डेहकेला, गोविंदपुर, जरिया, बकसपुर, उरीकेल, लिमड़ा पंचायत की मतपेटी क्रमश: खुलेगी व मतगणना होगी. इसी तरह तोरपा प्रखंड में उकड़ीमारी, अम्मा, मरचा, उरीकेल, कमड़ा, दियांकेल, तोरपा पूर्वी, तोरपा पश्चिमी, बारकुली, ओकड़ा, डोड़मा,सुंदारी, जरिया, हुसीर, तपकारा, फटका पंचायत रनिया प्रखंड में खटंगा, बनई, जयपुर, डाहू, तांबा, सोदे, खटखुरा पंचायत, खूंटी प्रखंड में फूदी, गुटजोरा, बिरहू, तिरला, बारूडीह, मारंगहादा, भंडरा, मुरहू, सिलादोन, तिलमा, डारीगुटू, लांदुप, मुरहू प्रखंड में बिचना, कुंजला, हस्सा, गनालोया, कोड़ाकेल, बिंदा, रूमुतकेल, मुरहू, गोड़ाटोली, कूंदा, दिगड़ी, गुटूहातू, कूड़ापूर्ति, हेंठगोवा, केवड़ा, इंदीपीरी पंचायत, अड़की प्रखंड में सरगेया, उपर बालालोंग, सिंदरी, सोसोकुटी, नोेढी, पुरनानगर, अड़की, हुंठ, बारीनिजकेल, तिनतिला, तिरला, मतहातू पंचायत की मतपेटियां क्रमवार खोली जायेंगी व मतों की गणना होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें