13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

(लीड)बुलेट पर हावी हुआ बैलेट..ओके

(लीड)बुलेट पर हावी हुआ बैलेट..ओके खूंटी. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में शनिवार को कर्रा व रनिया प्रखंड में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ. रनिया में 61.55 प्रतिशत, जबकि कर्रा में 69 प्रतिशत मतदान हुआ.जिला में सबसे ज्यादा मतदान कर्रा प्रखंड में ही हुआ है. सुबह आठ बजे से ही बूथाें पर लोगों के पहुंचने का […]

(लीड)बुलेट पर हावी हुआ बैलेट..ओके खूंटी. पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में शनिवार को कर्रा व रनिया प्रखंड में शांतिपूर्वक मतदान संपन्न हुआ. रनिया में 61.55 प्रतिशत, जबकि कर्रा में 69 प्रतिशत मतदान हुआ.जिला में सबसे ज्यादा मतदान कर्रा प्रखंड में ही हुआ है. सुबह आठ बजे से ही बूथाें पर लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था. मतदान प्रक्रिया पूरी करने में अधिकारियों को काफी समय लग रहा था. इस वजह से कई बूथाें पर वोट डालने के लिए लोगों को घंटों कतार में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा. बावजूद इसके लोगों में काफी उत्साह था. मतदान के लिए कर्रा प्रखंड में 220 व रनिया में 79 बूथ बनाये गये थे. कर्रा के 26 संवेदनशील व 194 अतिसंवेदनशील तथा रनिया के 16 संवेदनशील व 63अतिसंवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध थे. इसके अलावा सभी मतदान केेंद्रों में पुलिस की गश्ती जारी थी. मतदान को लेकर क्षेत्र में वाहनों का परिचालन काफी कम हो गया था. खूंटी उपायुक्त व एसपी घूम-घूम कर बूथों का जायजा ले रहे थे. दोपहर तीन बजे मतदान खत्म होने के बाद मतदानकर्मी मतपेटी को सील कर बिरसा कॉलेज खूंटी स्थित वज्रगृह की ओर रवाना हो गये. सुदूर गांवों के बूथों से देर रात तक मतपेटियों का आना जारी था. सुरक्षा के मद्देनजर रनिया के कई अतिसंवदेनशील बूथों के मतदानकर्मियों को रात में कलस्टर में ठहराया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें