14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथ मैनेजमेंट में व्यस्त रहे प्रत्याशी

डकरा : वोटिंग के एक दिन पहले शुक्रवार को सभी प्रत्याशियों ने बूथ मैनेजमेंट को लेकर खूब मेहनत की. जिप सदस्य प्रत्याशी एक बूथ 10 यूथ के फर्मूले पर अपने भरोसेमंद कार्यकर्ताओं को तैनात कर रहे हैं. खलारी पूर्वी से जिप प्रत्याशी रमेश विश्वकर्मा ने डकरा बी-टाइप, नागेश्वर महतो ने राय, जलेश्वर यादव ने होयर, […]

डकरा : वोटिंग के एक दिन पहले शुक्रवार को सभी प्रत्याशियों ने बूथ मैनेजमेंट को लेकर खूब मेहनत की. जिप सदस्य प्रत्याशी एक बूथ 10 यूथ के फर्मूले पर अपने भरोसेमंद कार्यकर्ताओं को तैनात कर रहे हैं. खलारी पूर्वी से जिप प्रत्याशी रमेश विश्वकर्मा ने डकरा बी-टाइप, नागेश्वर महतो ने राय, जलेश्वर यादव ने होयर, रामबलि चौहान ने मोहननगर तथा आनंद झा ने डकरा में बूथ मैनेजमेंट का काम देखा. पंचायत और वार्ड स्तर के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार भी दिन भर बूथ मैनेजमेंट में व्यस्त दिखे.
घर-घर पहुंचे प्रत्याशी
खलारी : शुक्रवार को दिन भर सभी प्रत्याशी बूथ मैनेजमेंट में व्यस्त रहे. वहीं देर शाम तक प्रत्याशी व समर्थक घर–घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.चूरी पूर्वी पंचायत में निर्विरोध मुखिया चुने जाने के बाद शेष बचे 13 पंचायतों के लिए ही मुखिया का चुनाव होना है. बुकबुका व लपरा पंचायत में इस बार दो–दो पंचायत समिति सदस्य के पद का सृजन किया गया है, जिससे 14 पंचायतों के लिए 16 पंस सदस्य का चुनाव किया जाना है.
खलारी प्रखंड को दो हिस्सों (पूर्वी व पश्चिमी) में बांटा गया है. दोनों जगहों के लिए अलग–अलग जिप सदस्य का चुनाव होगा. खलारी पूर्वी क्षेत्र में 19,789 तथा पश्चिमी में 24,228 मतदाता हैं. 157 वार्ड सदस्य में से सिर्फ 25 के लिए मतदान होना है. 86 वार्ड सदस्य निर्विरोध चुन लिए गये हैं. शेष के लिए किसी ने नामांकन नहीं किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें