जिला बार एसोसिएशन के विधि दिवस पर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश ने कहा…ओके फोटो 9़ संबोधित करते प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश बिपीन बिहारी.फोटो 10़ उपस्थित अधिवक्तालोगों को संविधान में प्रदत्त अधिकार दिलाये (हेडिंग)खूंटी. जिला बार एसोसिएशन में गुरुवार को विधि दिवस का आयोजन किया गया.मौके पर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश बिपीन बिहारी ने कहा कि संविधान की सर्वोच्चता तभी बनी रहेगी, जब कानून का सही रूप से पालन होगा. संविधान में प्रदत्त अधिकारों का ज्यादा-से-ज्यादा लाभ जनता को दिलायेंगे. उन्होंने विधि दिवस की महत्ता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन बार एसोसियशन के अध्यक्ष सह अधिवक्ता लाल रूपेंद्र नाथ शाहदेव व सचिव संजय प्रसाद ने संयुक्त रूप से की. इस अवसर पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रेमलता त्रिपाठी, न्यायिक दंडाधिकारी सीता सोरेन, वरीय अधिवक्ता रमेश जायसवाल, विभाष बनर्जी, जीसी महतो, लक्ष्मीकांत मिश्र, एनके गौंझू, शकील पाशा, बिनोद ठाकुर, रामानंद तिवारी, भोलानंद तिवारी, कविता कुमारी, निशी कच्छप, शालिग्राम सिंह, कमल राम, रबींद्र कुमार, वरूण कंठ, विनय तिवारी, राजकिशोर महतो, मनमथ राम गौंझू सहित कई अधिवक्त उपस्थित थे.
जिला बार एसोसिएशन के विधि दिवस पर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश ने कहा…ओके
जिला बार एसोसिएशन के विधि दिवस पर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश ने कहा…ओके फोटो 9़ संबोधित करते प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश बिपीन बिहारी.फोटो 10़ उपस्थित अधिवक्तालोगों को संविधान में प्रदत्त अधिकार दिलाये (हेडिंग)खूंटी. जिला बार एसोसिएशन में गुरुवार को विधि दिवस का आयोजन किया गया.मौके पर प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश बिपीन बिहारी ने कहा कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement