12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1.22 लाख मतदाता करेंगे 451 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला…ओके

1.22 लाख मतदाता करेंगे 451 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला…ओके फोटो 3़ पार्टी मिलान करते वरीय अधिकारी.फोटो 4 मतदानकर्मियों के बीच आज सामान्य सामग्री का वितरण किया गया.सामग्री के साथ मतदानकर्मी.खूंटी. द्वितीय चरण में मुरहू व तोरपा में मतदान 28 नवंबर को होगा. जिला प्रशासन ने मतदान की तैयारी पूरी कर ली है. चुनाव कराने […]

1.22 लाख मतदाता करेंगे 451 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला…ओके फोटो 3़ पार्टी मिलान करते वरीय अधिकारी.फोटो 4 मतदानकर्मियों के बीच आज सामान्य सामग्री का वितरण किया गया.सामग्री के साथ मतदानकर्मी.खूंटी. द्वितीय चरण में मुरहू व तोरपा में मतदान 28 नवंबर को होगा. जिला प्रशासन ने मतदान की तैयारी पूरी कर ली है. चुनाव कराने के लिए 1476 मतदानकर्मियों को लगाया जायेगा. तोरपा में जिला परिषद में एक, पंचायत समिति सदस्य में 8, वार्ड सदस्य में 95, मुरहू मेंं पंचायत समिति सदस्य में चार, वार्ड सदस्य में 132 निर्विरोध विजेता घोषित किये जा चुके हैं.मतदान एक नजर में विवरण मुरहू तोरपाकुल मतदाता 58088 64158पुरूष मतदाता 29203 32180महिला मतदाता 28885 31978जिप सदस्य उम्मीदवार 17 04मुखिया उम्मीदवार 73 80पंचायत समिति सदस्य 41 41वार्ड सदस्य 87 108मतदान केंद्र 170 186संवेदनशील मतदान केंद्र 24 63अतिसंवदेशनशील मतदान केंद्र 100 123कलस्टरों की संख्या 24 28वाहनों की आवश्यक्ता 141 123सेक्टर दंडाधिकारी 24 28 पीठासीन पदाधिकारी 170 186पी1,पी2,पी 3पदाधिकारी 510 558मतदान का समय :- सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक. \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें