जीवन में सफलता के लिए खेल जरूरी : एसपी…ओकेफोटो 4 विचार रखते एसपी अनीस गुप्ता.फोटो 5.मार्च पार्स्ट करती छात्राएं.खूंटी. जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. खेलकूद से प्रतिस्पर्द्धा की भावना का विकास होता है. साथ ही आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. उक्त बातें एसपी अनीश गुप्ता ने कही. वे बुधवार को एसडीए हाइस्कूल खूंटी में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के उदघाटन समारोह में बोल रहे थे. एसपी की पत्नी नेहा गुप्ता ने कहा कि खेलकूद से विद्यार्थियों में टीम भावना का विकास होता है. खेल में हार-जीत लगी रहती ह़ै हार से निराश होने की जरूरत नहीं है, बल्कि खामियों से सीख लेकर उसे दूर करने जरूरत है. प्राचार्य बिनॉय तिर्की ने कहा कि एसडीए हाइस्कूल हमेशा मेधावी विद्यार्थियों व खिलाड़ियों को बेहतर मंच देता रहा है. प्रबंधन की कोशिश विद्यार्थियों को खेल और शिक्षा में दक्ष करना है. इससे पूर्व विद्यार्थियों ने मार्चपास्ट किया. साथ ही रंगारंग कार्यक्रम पेश किया. समारोह का संचालन प्रधानाध्यापक राणा राय ने किया. इस अवसर पर व्हाटशन स्वांसी, राजेश चोड़े, बियुला नायक, सुलेमान तोपनो, अरविंद मिश्र, प्रणेश गायन, पीके सिंह, अशोक सिंह, शनि हेमरोम, प्रदीप कुमार, आर मेसी, विल्फ्रेड किस्कू आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
जीवन में सफलता के लिए खेल जरूरी : एसपी…ओके
जीवन में सफलता के लिए खेल जरूरी : एसपी…ओकेफोटो 4 विचार रखते एसपी अनीस गुप्ता.फोटो 5.मार्च पार्स्ट करती छात्राएं.खूंटी. जीवन में पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है. खेलकूद से प्रतिस्पर्द्धा की भावना का विकास होता है. साथ ही आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. उक्त बातें एसपी अनीश गुप्ता ने कही. वे बुधवार को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement