ओके:::फूडिंग राशि की मांग को लेकर सड़क जाम आश्वासन के बाद चालकों ने जाम हटायाफोटो 4 सड़क जाम करते चालकफोटो 5 समझाते एसडीपीओ दीपक शर्मा फोटो 6 वार्ता के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ.खूंटी़ चुनाव कार्य में लगे छोटे वाहन के चालकों ने सोमवार को बिरसा कॉलेज के समीप करीब आधा घंटा खूंटी-मुरहू मुख्य पथ जाम कर नारेबाजी की़ चालकों की मांग थी कि उन्हें वाहन जमा करने की तिथि 19 नवंबर को फूडिंग के लिए पांच सौ रुपये दिये गये थे़ इसके बाद उन्हें कोई राशि उक्त मद में नहीं मिली है, जिससे खाना के लाले पड़ गये हैं. क्योकि वाहनों को जिला प्रशासन ने द्वितीय एवं तृतीय चरण के मतदान तक अधिग्रहीत कर लिया है. जाम की सूचना मिलते ही एसडीओ नीरज कुमारी, एसडीपीओ दीपक शर्मा, वाहन कोषांग प्रभारी घासीराम पिंगुवा,हेडक्वार्टर डीएसपी पीके सिंह, निरीक्षक रतिभान सिंह, थानेदार अरुण दुबे सदल-बल वहां पहुंचे. चालकों को एसडीओ ने वार्ता के लिए बुलाया. कहा: चालकों को फूडिंग राशि देने का कोई प्रावधान नहीं है, जो भी राशि दी जा रही है, वह वाहन किराया के मद से कटेगा. एसडीओ व एसडीपीओ ने पहल करते हुए चालकों को आज पांच-पांच सौ रुपये देने की बात कही. दो दिन बाद पुन: पांच सौ रुपये चालकों को किराया के एडवांस मद से देने की बात कही. इसके बाद चालकों ने सड़क जाम हटा लिया़
BREAKING NEWS
ओके:::फूडिंग राशि की मांग को लेकर सड़क जाम
ओके:::फूडिंग राशि की मांग को लेकर सड़क जाम आश्वासन के बाद चालकों ने जाम हटायाफोटो 4 सड़क जाम करते चालकफोटो 5 समझाते एसडीपीओ दीपक शर्मा फोटो 6 वार्ता के बाद सड़क जाम समाप्त हुआ.खूंटी़ चुनाव कार्य में लगे छोटे वाहन के चालकों ने सोमवार को बिरसा कॉलेज के समीप करीब आधा घंटा खूंटी-मुरहू मुख्य पथ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement