9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले को सूखाग्रस्त घोषित करे सरकार : जुबेर अहमद…ओके

जिले को सूखाग्रस्त घोषित करे सरकार : जुबेर अहमद…ओके फोटो12़ प्रदर्शन करते झामुमो कार्यकर्ता.-झारखंड मुक्ति मोरचा ने धरना-प्रदर्शन कियाखूंटी. झारखंड मुक्ति मोरचा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को खूंटी के पतरा मैदान में धरना-प्रदर्शन किया. वे खूंटी जिले को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर विशेष राहत कार्य शुरू करने, प्रभावित किसानों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा […]

जिले को सूखाग्रस्त घोषित करे सरकार : जुबेर अहमद…ओके फोटो12़ प्रदर्शन करते झामुमो कार्यकर्ता.-झारखंड मुक्ति मोरचा ने धरना-प्रदर्शन कियाखूंटी. झारखंड मुक्ति मोरचा के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को खूंटी के पतरा मैदान में धरना-प्रदर्शन किया. वे खूंटी जिले को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर विशेष राहत कार्य शुरू करने, प्रभावित किसानों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देने, कृषि ऋण माफ करने व राशन कार्ड बनाने में व्याप्त त्रुटि को दूर करने की मांग कर रहे थे. मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद ने कहा कि खूंटी जिले में पर्याप्त वर्षा नहीं होने के कारण धान समेत फसलें बर्बाद हो गयी हैं. किसानों को इस बात की चिंता सता रही है कि अब साल भर गुजारा कैसे होगा. सरकार प्रभावित किसानों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा दे और कृषि ऋण माफ करे. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड निर्माण में भारी अनियमितता बरती गयी है. इसमें अविलंब सुधार होना चाहिए. धरना-प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम चार सूत्री मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया. इस अवसर पर जिदन ऑड़ेया,अनिमा कच्छप, नगाई मुंडा, महावीर गोप, मोजिर अंसारी, रामशंकर ओड़ेया, जेकजॉन हमसोय, शैलेंंद्र खलखो, गुलशन सिंह मुंडा, भोलानाथ लाल, बाजराय मुंडा, फागु मुंडा, कैलाश मुंडा, रवि मुंडा, मकसूद अंसारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें