23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोयला कर्मियों ने ली शपथ

खलारी : एनके एरिया की रोहिणी, पुरनाडीह सहित सभी परियोजनाओं में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया़ सोमवार की सुबह रोहिणी तथा पुरनाडीह परियोजना कार्यालय परिसर में कामगारों व अधिकारियों ने ईमानदारी और पारदर्शिता की शपथ ली़ रोहिणी परियोजना पदाधिकारी एमके अग्रवाल तथा पुरनाडीह परियोजना पदाधिकारी पीएल केवट ने कोयलाकर्मियों को भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए शपथ […]

खलारी : एनके एरिया की रोहिणी, पुरनाडीह सहित सभी परियोजनाओं में सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाया गया़ सोमवार की सुबह रोहिणी तथा पुरनाडीह परियोजना कार्यालय परिसर में कामगारों व अधिकारियों ने ईमानदारी और पारदर्शिता की शपथ ली़ रोहिणी परियोजना पदाधिकारी एमके अग्रवाल तथा पुरनाडीह परियोजना पदाधिकारी पीएल केवट ने कोयलाकर्मियों को भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए शपथ दिलायी़
अधिकारियों व कामगारों ने प्रत्येक क्षेत्र में ईमानदारी और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने का संकल्प लिया़ जागरूकता सप्ताह एक सप्ताह तक चलाया जायेगा़ इस अवसर पर विमल कुमार, रामजी ओझा, सुधीर सिंह, कुदरतुल्ला खान, मनौवर आलम, राघवेंद्र पासवान, अवध बिहारी पांडेय, अजय प्रसाद, जशवंत पांडेय, सचिन गिरि, गौतम गिरि, पैहारी भगत, संजय कुमार, गुलाबचंद राजभर व रामजी चौहान सहित अन्य उपस्थित थे़
पिपरवार. सीसीएल पिपरवार क्षेत्र में सोमवार से सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू हो गया. इस मौके पर पिपरवार महाप्रबंधक कार्यालय में सतर्कता अधिकारी प्रसन्नजीत मैती की उपस्थिति में जीएम चरण सिंह ने सीसीएल अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने कार्यों में ईमानदारी व पारदर्शिता बनाये रखते हुए निर्बाध रूप से भ्रष्टाचार उन्मूलन करने की शपथ दिलायी. मौके पर एसओपी उमेश सिंह ने लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए 28 अक्तूबर काे स्कूली बच्चों द्वारा रैली, 29 अक्तूबर को डीएवी स्कूल में निबंध लेखन, 30 अक्तूबर को वाद–विवाद व 31 अक्तूबर को पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित करने की जानकारी दी.
इसके अलावा 27 अक्तूबर को महाप्रबंधक कार्यालय में सीसीएलकर्मियों के बीच वाद–विवाद प्रतियोगिता आयोजित करने की घोषणा की. जीएम आफिस के बाद पिपरवार, अशोक, सीएचपी/सीपीपी व बचरा परियोजनाओं में भी सीसीएलकर्मियों को संबंधित पीओ द्वारा शपथ दिलायी गयी. मौके पर सी सिंह, एस अग्रवाल, बीएन घोष, धीरेंद्र बिहारी, एके सिंह, एनके पाठक, कुमार सौरभ व वीरेंद्र कुमार महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें