10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

31 तक मनरेगा की राशि खर्च करने का निर्देश

डीसी ने गोला प्रखंड के अधिकारियों के साथ बैठक की गोला : उपायुक्त डॉ सुनील कुमार ने गोला प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक मनरेगा की राशि को खर्च करें. साथ ही मनरेगा कार्य को पूरा करें. उन्होंने पेंशन धारियों, सामाजिक सुरक्षा, एपीएल, बीपीएल लाभुकों को आधार […]

डीसी ने गोला प्रखंड के अधिकारियों के साथ बैठक की

गोला : उपायुक्त डॉ सुनील कुमार ने गोला प्रखंड कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि 31 अगस्त तक मनरेगा की राशि को खर्च करें. साथ ही मनरेगा कार्य को पूरा करें.

उन्होंने पेंशन धारियों, सामाजिक सुरक्षा, एपीएल, बीपीएल लाभुकों को आधार कार्ड से जोड़ने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने अंचल अधिकारी को प्रखंड स्तरीय स्टेडियम की भूमि चयन करने, एसटी एससी के बंदोबस्त जमीन की बिक्री पर अविलंब रोक लगाने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने मुखियाओं से कहा कि बिना भेदभाव बरते हुए गांव के विकास में योगदान दें. इसमें पेयजल, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जन वितरण प्रणाली दुकानों में चुस्त दुरुस्त बनायें.

उन्होंने प्रखंड में चल रहे योजनाओं की जानकारी ली और बीडीओ को योजनाओं में मॉनीटरिंग कर कार्य करने का निर्देश दिया. चेतावनी दी कि कार्य में कोताही बरती गयी तो विभागीय कार्रवाई की जायेगी.

बैठक में मौके पर बीडीओ दिनेश कुमार रंजन, सीओ गणोश महतो, पंचायत अधिकारी रविशंकर, जगनारायण राम, मुखिया जाकिर अख्तर, सुभाषिनी महतो, मीना देवी, बसंती देवी, शकुंतला देवी, शंकर बेदिया, राजकिशोर कोटवार, मोइउदीन अंसारी, कामेश्वरी बाला देवी, नुरूल्लाह अंसारी, बबीता देवी आदि उपस्थित थे.

शिक्षक की मांग

बैठक में मगनपुर पंचायत के मुखिया उत्क्रमित उच्च विद्यालय चक्रवाली में शिक्षकों की कमी की समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. इस पर उपायुक्त ने अविलंब दो शिक्षक को प्रतिनियुक्त करने का आश्वासन दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें