Advertisement
समय से पहले रोहिणी ने उत्पादन लक्ष्य प्राप्त किया
खलारी : निर्धारित समय से पहले ही एनके एरिया की रोहिणी परियोजना ने उत्पादन लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. परियोजना पदाधिकारी पीसी राय ने बताया कि चालू उत्पादन वर्ष में रोहिणी परियोजना को पांच लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला था. उत्पादन वर्ष के अंतिम माह मार्च में 24 दिन पहले ही रोहिणी परियोजना […]
खलारी : निर्धारित समय से पहले ही एनके एरिया की रोहिणी परियोजना ने उत्पादन लक्ष्य प्राप्त कर लिया है. परियोजना पदाधिकारी पीसी राय ने बताया कि चालू उत्पादन वर्ष में रोहिणी परियोजना को पांच लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य मिला था. उत्पादन वर्ष के अंतिम माह मार्च में 24 दिन पहले ही रोहिणी परियोजना ने पांच लाख टन से अधिक उत्पाद कर लिया है.
परियोजना छह मार्च तक पांच लाख तीन हजार छत्तीस टन कोयला उत्पादन कर चुकी है. वहीं परियोजना को इस वर्ष ओबी उत्पादन के लिए 10 लाख क्यूबिक मीटर उत्पादन का लक्ष्य मिला था. परियोजना ने छह मार्च तक 10 लाख 31 हजार 880 क्यूबिक मीटर उत्पादन कर लिया है. पीसी राय ने बताया कि अभी प्रतिदिन रोहिणी परियोजना औसतन ढ़ाई हजार टन कोयला उत्पादन कर रही है. उत्पादन वर्ष में कम-से-कम पचास हजार टन कोयला परियोजना द्वारा उत्पादन किया जा सकता है. यह उत्पादन एनके एरिया के उत्पादन लक्ष्य प्राप्त करने में मदद करेगा. उन्होंने कहा कि परियोजना ने विपरीत परिस्थिति में अपने लक्ष्य को प्राप्त किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement