Advertisement
फरिंगा-तोड़ांग पथ पर 18 केन बम बरामद
तपकारा : पुलिस की गाड़ी को उड़ाने की थी कोशिश खूंटी : जिला पुलिस ने गुरुवार को खूंटी में चल रहे ऑपरेशन कारो अभियान के तहत तोरपा के तपकारा ओपी अंतर्गत फरिंगा-तोड़ांग पथ से 18 शक्तिशाली केन बम बरामद की है. सभी बम सड़क के नीचे सिरीज में बिछाये गये थे. उग्रवादियों की मंशा यहां […]
तपकारा : पुलिस की गाड़ी को उड़ाने की थी कोशिश
खूंटी : जिला पुलिस ने गुरुवार को खूंटी में चल रहे ऑपरेशन कारो अभियान के तहत तोरपा के तपकारा ओपी अंतर्गत फरिंगा-तोड़ांग पथ से 18 शक्तिशाली केन बम बरामद की है. सभी बम सड़क के नीचे सिरीज में बिछाये गये थे. उग्रवादियों की मंशा यहां किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की थी.
जिस स्थान से केन बमों को बरामद किया गया है, वह पूरी तरह से उग्रवादी संगठन पीएलएफआइ की जद में है.जानकारी के अनुसार एसपी अनीस गुप्ता को गुप्त सूचना मिली कि तोड़ांग क्षेत्र में पीएलएफआइ के कई बड़े उग्रवादियों की मौजूदगी है. एसपी के निर्देश पर ऑपरेशन एएसपी पीआर मिश्र, तोरपा एसडीपीओ अनुदीप सिंह, डीएसपी रणवीर सिंह, तपकारा एवं रनिया थानेदार समेत जैप एक एवं डीएपी के जवान उग्रवादियों की खोज में तोड़ांग की ओर जा रहे थे.
पुलिस सुरक्षा के मद्देनजर पैदल थी और मेटल डिटेक्टर से सड़क की जांच कर आगे बढ़ रही थी. जांच में पुलिस को बम होने के संकेत मिले. चिह्न्ति स्थान पर पुलिस ने खुदाई शुरू की. खुदाई में ही जमीन के नीचे छिपा कर रखे गये कुल 18 बम मिले. आशंका जतायी जा रही है कि पुलिस की गाड़ी को उड़ाने के लिए उग्रवादियों ने यह साजिश रची थी. सूचना मिलने पर झारखंड जगुआर की टीम वहां पहुंची. देर रात बमों को डिफ्यूज कर दिया गया. इधर, पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement