Advertisement
साइडिंग का किया निरीक्षण
खलारी : पूर्व-मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल गुरुवार को अपराह्न् 2.45 बजे विशेष ट्रेन से खलारी स्टेशन पहुंचे. डीआरएम बीबी सिंह, सीनियर डीओएम वेद प्रकाश, सीनियर डीसीएम दया प्रकाश, सीनियर जीएम को-ऑर्डिनेशन अभय कुमार, एनके एरिया जीएम केके मिश्र, सीसीएल जीएम सेल्स, जेके सिंह, टीआइ संजय कुमार, खलारी स्टेशन प्रबंधक एसके सांगा व धनबाद […]
खलारी : पूर्व-मध्य रेल के महाप्रबंधक एके मित्तल गुरुवार को अपराह्न् 2.45 बजे विशेष ट्रेन से खलारी स्टेशन पहुंचे. डीआरएम बीबी सिंह, सीनियर डीओएम वेद प्रकाश, सीनियर डीसीएम दया प्रकाश, सीनियर जीएम को-ऑर्डिनेशन अभय कुमार, एनके एरिया जीएम केके मिश्र, सीसीएल जीएम सेल्स, जेके सिंह, टीआइ संजय कुमार, खलारी स्टेशन प्रबंधक एसके सांगा व धनबाद मंडल के अधिकारियों ने खलारी पहुंचने पर हाजीपुर जीएम का स्वागत किया.
इस दौरान महाप्रबंधक ने लोगों की समस्याएं सुनी. इसके बाद केडी ओल्ड साइडिंग, डकरा साइडिंग समेत अन्य साइडिंगों का निरीक्षण किया. महाप्रबंधक का पद संभालने के बाद एके मित्तल सीआइसी सेक्शन के स्टेशनों का निरीक्षण के लिए निकले थे.
प्रमुख ने मांग पत्र सौंपा
खलारी : खलारी दौरे पर आये पूर्व मध्य रेल महाप्रबंधक एके मित्तल से मुलाकात कर प्रखंड प्रमुख रेणु देवी ने मांग पत्र सौंपा. प्रखंड प्रमुख ने खलारी स्टेशन पर रांची-दिल्ली गरीब रथ सहित दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की. भारतीय मजदूर संघ के खलारी प्रखंड अध्यक्ष दिलीप पासवान ने भी रेल महाप्रबंधक से मुलाकात कर स्टेशन की समस्याओं से अवगत कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement