Advertisement
सड़क हादसे में दो की मौत, कई घायल
सूमो व पिकअप वैन की टक्कर पार्क देख कर लौट रहे थे लोग खूंटी : खूंटी-रांची मार्ग पर मैनुगढ़ा के समीप सोमवार की शाम टाटा सूमो विक्टा (2932) व महिंद्रा 207 पिकअप वैन नंबर (जेएचयू1ए-6413) के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो […]
सूमो व पिकअप वैन की टक्कर
पार्क देख कर लौट रहे थे लोग
खूंटी : खूंटी-रांची मार्ग पर मैनुगढ़ा के समीप सोमवार की शाम टाटा सूमो विक्टा (2932) व महिंद्रा 207 पिकअप वैन नंबर (जेएचयू1ए-6413) के बीच सीधी टक्कर हो गयी. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गये. मृतकों में डौली झा (18) व नेहार आलम (24)शामिल हैं. दुर्घटना में घायल आकांक्षा ललित (16), किरण देवी (18), तुषार (12), डौली सिंह (34), तृष्टि (12), रश्मि राज (12) व शुभम कुमार (10) शामिल हैं. इन्हें रिम्स में भरती कराया गया है.
क्या है घटना : बताया जा रहा है कि कुछ लोग भागलपुर से रांची आये थे. यहां से टाटा सूमो बुक कर दिउड़ी व जगन्नाथपुर मंदिर घूमने गये. उसके बाद खूंटी स्थित हिरण पार्क गये थे. वहां से सभी सूमो से लौट रहे थे. इसी बीच मैनुगढ़ा मोड़ के समीप सूमो की टक्कर एक पिकअप वैन से हो गयी. इस दुर्घटना में सूमो के परखच्चे उड़ गये. दुर्घटना में सूमो में सवार कई लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रिम्स भेजा गया. रिम्स में चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया. पिकअप वैन में खाद्यान्न लदा था. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement