9.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइटीआइ सलगाडीह में 140 नव प्रवेशित प्रशिक्षुओं ने प्रेरण कार्यक्रम में हिस्सा लिया

नव प्रवेशित छात्रों के लिए संस्थान के सभागार में प्रेरण समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

तमाड़. रांची-टाटा मार्ग सलगाडीह स्थित औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 2025 बैच के चार ट्रेडों फिटर. इलेक्ट्रीशियन. टर्नर और वेल्डर के नव प्रवेशित छात्रों के लिए संस्थान के सभागार में प्रेरण समापन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. लगभग 140 नव प्रवेशित प्रशिक्षुओं ने सात दिवसीय प्रेरण कार्यक्रम में भाग लिया. चार सितंबर को संस्थान परिसर में समापन समारोह का आयोजन किया गया. सभी प्रशिक्षुओं ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया, जिससे यह कार्यक्रम यादगार बन गया. समापन समारोह के मुख्य अतिथि तमाड़ विधायक विकास कुमार मुंडा उपस्थित थे. समारोह में त्रिवेणी अर्थमूवर्स प्राइवेट लिमिटेड और गर्ग इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के अधिकारी गण भी शामिल हुए. इस अवसर पर प्रमुख कौशल विकास टाटा स्टील फाउंडेशन कैप्टन अमिताभ, प्रमुख संस्थान टाटा स्टील फाउंडेशन बृज किशोर सिंह तथा अन्य अतिथियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. मुख्य अतिथि और गणमान्य व्यक्तियों ने संस्थान के प्रशिक्षण और प्लेसमेंट पहल की सराहना की. प्रशिक्षुओं को उज्ज्वल भविष्य के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम का समापन तमाड़ आइटीआइ के प्रधानाचार्य विशाल आनंद द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया. उन्होंने मुख्य अतिथि. विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों. अतिथियों. संकाय सदस्यों. सहायक कर्मचारियों. स्वयंसेवकों और प्रशिक्षुओं के प्रति आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel