खूंटी: जिले से एक बड़ी खबर आ रही है. सायको थाना क्षेत्र के एटकेडीह गांव में नव निर्मित सामुदायिक भवन सह प्रशिक्षण केंद्र को नक्सलियों ने बम विस्फोट किया, जिससे भवन की दीवारें दरक गई और खिड़की व दरवाजे भी उखड़ कर बिखर गये.
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ आशीष कुमार महली दल बल के साथ घटना स्थल में पहुंचे. उन्होंने पूरे क्षेत्र का मुआयना किया और आसपास के क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया.
हालांकि पुलिस इसे नक्सली घटना मानने से इनकार कर रही है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. एटकेडीह शहीद गया मुंडा का गांव है. यहां शहीद आदर्श ग्राम विकास योजना के तहत सामुदायिक भवन का निर्माण किया गया था.

