खूंटी. बीआरपी-सीआरपी महासंघ के बैनर तले जिले के बीआरपी-सीआरपी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन पर चले गये हैं. इसके तहत उन्होंने 15 दिसंबर को काला बिल्ला लगा कर काम किया. वे 20 दिसंबर तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. इसके बाद भी उनकी मांगों पर विचार नहीं होने पर 22 दिसंबर को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद रांची कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय न्याय सभा सह धरना करेंगे. बीआरपी-सीआरपी महासंघ मुख्य रूप से ईपीएफ नियमावली के तहत मृत्यु लाभ, अनुकंपा पर नियुक्ति, स्वास्थ्य बीमा, सेवानिवृति पर अनुग्रह राशि, अर्जित अवकाश और ग्रेच्युटी तथा मानदेय में 20 प्रतिशत तक की वृद्धि की मांग शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

