सिल्ली : क्षेत्र में आये दिन सूअरों द्वारा धान की फसल खाये जाने से किसान परेशान हैं. किसानों ने बताया कि सोमवार की रात छाता टांड़ स्थित कई खेतों में लगी धान सूअर खा गये. धान पक चुकी है. कई जगह तो धान काटी भी जा रही है.
ऐसे समय में सूअरों के आतंक से काफी परेशान हैं. किसानों ने प्रशासन से खेत में सूअरों के घुसने से रोकथाम के लिए उपाय करने की गुहार लगायी है. सूअर से परेशान कई किसानों ने तो अपने खेतों की घेराबंदी कर दी है.