10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में एक की मौत

कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र के नयामोड़ गिद्दी हिरक मार्ग पर शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, पोचरा (बरकाकाना ) निवासी उपेंद्र करमाली (22 वर्ष)पिता सुरेश करमाली मोटरसाइकिल (जेएच01 एटी/3980) […]

कुजू : कुजू ओपी क्षेत्र के नयामोड़ गिद्दी हिरक मार्ग पर शुक्रवार की शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी. दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

जानकारी के अनुसार, पोचरा (बरकाकाना ) निवासी उपेंद्र करमाली (22 वर्ष)पिता सुरेश करमाली मोटरसाइकिल (जेएच01 एटी/3980) से अपने दोस्त राजा बाबू करमाली (17 वर्ष) के साथ तोपा माइनस क्वार्टर स्थित अपनी बहन शामी (पति छोटन करमाली) के यहां वट सावित्री पूजा का सामान लेकर लेकर रामगढ़ से तोपा जा रहे थे.

इसी दौरान हरि ओम फ्यूल्स के निकट नयामोड़ से गिद्दी हिरक मार्ग पर अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया. इसमें उपेंद्र करमाली की मौत घटना स्थल पर हो गयी. राजा बाबू गंभीर रूप से घायल हो गया. कुजू पुलिस व स्थानीय लोगों की मदद से सांडी स्थित जीवन रेखा अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे रांची रिम्स रेफर कर दिया.

* मानवता का परिचय दिया भाजपा कार्यकर्ता ने : हजारीबाग के भाजपा कार्यकर्ता दीपकनाथ सहाय अपने परिजनों के साथ तोपा अपने संबंधी के पास जा रहे थे. इसी बीच में सड़क दुर्घटना में घायल राजा बाबू करमाली को तड़पता देख अपने पूरे परिवार को घटना स्थल पर उतार कर घायल को इलाज के लिए अपने वाहन से चिकित्सालय ले गये. इस सराहनीय कार्य को देख सभी लोगों ने श्री सहाय की प्रशंसा की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें